रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Mom, Nawazuddin Siddiqui
Written By

श्रीदेवी इस तरह मॉम को बनाएगी खास

श्रीदेवी
श्रीदेवी के फिल्मों में 50 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘‘मॉम’ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भी डब करने का फैसला किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी हैं। यह श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है।
 
निर्माण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि श्रीदेवी ने सभी चारों भाषाओं में अपनी आवाज में फिल्म को डब करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अभिनय करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। वह पांच दशकों से इन चारों भाषाओं की फिल्मों में सक्रिय रही हैं।
 
श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म को सात जुलाई को प्रदर्शित करने का फैसला किया है। इस फिल्म में संगीत एआर रहमान का है जबकि निर्देशन रवि उदयवार का है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की हीरोइन बनेंगी 'नागिन' मौनी रॉय!