अक्षय कुमार की हीरोइन बनेंगी 'नागिन' मौनी रॉय!
छोटे परदे की बड़ी स्टार मौनी रॉय की बड़ी स्क्रीन पर शुरुआत को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार बातें सुनने को मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान उनको लांच करना चाहते हैं। यूं भी सलमान को नए कलाकारों का गॉडफादर बनने में मजा आता है।
अब सुनने में आया है कि मौनी अपनी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ करेंगी, लेकिन मौनी को अवसर सलमान ही देंगे। सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार को लेकर सलमान खान और करण जौहर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन के रूप में मौनी नजर आ सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार मौनी से सलमान काफी प्रभावित हैं। बिग बॉस बतौर गेस्ट वे कई बार आईं और सलमान से उनकी अच्छी पहचान हो गई। सलमान को लगता है कि मौनी में एक हीरोइन बनने के सारे गुण हैं। साथ ही वे 'नागिन' धारावाहिक के कारण दर्शकों में बहुत लोकप्रिय हैं और इसका फायदा फिल्म को मिल सकता है।
सलमान ने करण से इस बारे में बात की है और करण का भी मानना है कि मौनी को अक्षय कुमार की हीरोइन के रूप में पेश किया जा सकता है।
दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि मौनी रॉय को रीमा कागती फिल्म 'गोल्ड' में लेने का विचार कर रही है। इस फिल्म में भी अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म ओलिम्पिक में भारतीय हॉकी टीम के पहले स्वर्ण पदक जीतने की कहानी है।
फिल्म कोई भी हो, मौना अपनी शुरुआत अक्षय कुमार के साथ ही करेंगी।