गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor Vijay Raghavendras wife Spandana dies of cardiac arrest in Bangkok
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 7 अगस्त 2023 (13:10 IST)

साउथ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी का निधन, बैंकॉक में आया हार्ट अटैक

साउथ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी का निधन, बैंकॉक में आया हार्ट अटैक | south actor Vijay Raghavendras wife Spandana dies of cardiac arrest in Bangkok
Photo credit : Twitter
Vijay Raghavendra's wife dies of heart attack: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का अचानक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि विजय राघवेंद्र की पत्नी छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं, वहीं शॉपिंग से रूम लौटते वक्त उन्होंने दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद स्पंदना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 
बैंकॉक में निधन होने की वजह से स्पंदना के पार्थिव शरीर भारत में आने में वक्त लग रहा है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचेगा। स्पंदना फैमिली वेकेशन पर बैंकॉक गई थीं। हालांकि अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की वजह से विजय साथ नहीं गए थे। 
 
एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना ने भी फिल्मों में भी काम किया था। वो एक कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं। विजय राघवेंद्र और स्पंदना ने इसी महीने अपनी शादी की 16वीं सालगिराह मनाने वाले थे। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'ओजी' से 'टाइगर 3' तक: इमरान हाशमी ने की डार्क रोल्स के प्रति अपनी रुचि के बारे में बात