बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की दिल खोलकर मदद की है, जिसके बाद उनकी फैन-फॉलोइंग में भारी इजाफा हुआ है। सोनू सूद अभी भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
फैन्स सोनू सूद के पीछे कितने दीवाने हैं इसका अंदाजा हाल में तब देखने पर पर लगा जबकि सोनू सूद शिरडी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां हजारों फैंस की भीड़ जमा हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनू सूद शिरडी के मंदिर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और बाहर हजारों की भीड़ सोनू के लिए 'रीयल हीरो' जैसे शब्द चिल्ला रही है।
People going crazy in #Shirdi when they saw #SonuSood. Started applauding. Calling him THE REAL HERO@Sonusood pic.twitter.com/hBHys0Ulqi
— BARaju (@baraju_SuperHit) January 9, 2021
वीडियो में सोनू सूद भी अपने फैंस का अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं। फैन्स की भीड़ तब और क्रेजी हो जाती है जब सोनू सूद अपनी कार पर खड़े हो जाते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद को कुछ दिनों पहले ही लीड रोल के लिए फिल्म 'किसान' में साइन किया गया है। इसके अलावा सोनू सूद फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे।