शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood pledges free implants for patients with knee ailments
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (16:51 IST)

सोनू सूद की एक और नेक पहल, घुटने की बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज

सोनू सूद की एक और नेक पहल, घुटने की बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज | sonu sood pledges free implants for patients with knee ailments
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने नेक कामों की वजह से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। कोरोनाकाल से शुरू हुआ सोनू सूद के लोगों को मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं अब सोनू सूद ने एक और नई पहल शुरू की है।

 
सोनू सूद के चैरिटी संस्थान 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' ने घुटने की बीमारी से पीड़ित रोगियों की मदद करने के लिए 'कदम बढ़ाए जा' अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वह ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इलाज कराने में उनकी मदद करेंगे।
 
सोनू सूद ने बताया कि 50 साल की उम्र के बाद से ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी लोगों के बीच बेहद कॉमन हो जाती है। गंभीर मामलों में रोगी को दर्द से राहत देने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत होती है। जिसे सभी लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि सूद चैरिटी फाउंडेशन की मुहिम के जरिए हम ऐसे जरूरतमंद मरीजों को मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनकी जिंदगी पहले जैसी हो सके। जब मैं अपने बच्चों को चलना सिखाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को खुद चलने में असमर्थ देखता हूं तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग अपने माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता क्यों नहीं करते हैं। 
 
सोनू सूद ने कहा, हमारा समाज बुजुर्गों के लिए क्यों कुछ भी नहीं करता है। मैं इस अभियान के साथ इस अंतर को खत्म करना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि कोई बुजुर्ग इलाज करवाने में अक्षम हो।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
स्कीन टाइट ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड तस्वीरें वायरल