शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mika singh gifted an bullet bike to randeep hooda on the success of web series cat
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (16:25 IST)

वेब सीरीज 'कैट' की सफलता से खुश हुए मीका सिंह, रणदीप हुड्डा को गिफ्ट की बुलेट बाइक

वेब सीरीज 'कैट' की सफलता से खुश हुए मीका सिंह, रणदीप हुड्डा को गिफ्ट की बुलेट बाइक | mika singh gifted an bullet bike to randeep hooda on the success of web series cat
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कैट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के जरिए रणदीप ने डिजिटल डेब्यू किया है। कैट पहली पंजाबी वेब सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है।

 
रणदीप हुड्डा की इस वेब सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच वेब सीरीज कैट से खुश होकर रणदीप के बेस्ट फ्रेंड पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने उन्हें बेहद खास तोहफा दिया है। 
 
मीका सिंह ने रणदीप हुड्डा को बुलेट बाइट गिफ्ट की है। तस्वीरों में मीका अपने दोस्त को फौजी कलर की बुलेट बाइक तोहफे में देते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं मीका सिंह ने वेब सीरीज कैट की सफलता के लिए अपनी ओर से एक खास पार्टी भी रखी। 
 
बता दें कि वेब सीरीज 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ सुरेंद्र विक्की, हसलीन कौर और दक्ष अजीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह एक राजनीतिक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रणदीप हुड्डा ने पुलिस के जासूस की भूमिका अदा की है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सोनू सूद की एक और नेक पहल, घुटने की बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज