सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood is angry with simmba team for not engaging in film promotion
Written By

रिलीज से एक दिन पहले सिम्बा का विलेन फिल्म निर्माताओं से हुआ नाराज

Film Simmba
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी टीम के साथ जबरदस्त तरीके से प्रमोशन में लगे हुए है। लेकिन फिल्म के मुख्य विलेन सोनू सूद रोहित शेट्टी और निर्माता से नाराज हो गए हैं।
 
दरअसल, सोनू सूद भी सिम्बा के प्रमोशन का हिस्सा बनने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने पहले से ही अपनी डेट्स फिक्स कर दी थीं लेकिन जब फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ तो सोनू सूद को निर्माताओं ने दरकिनार कर दिया और रणवीर और सारा को लेकर ही प्रमोशन के लिए आगे बढ़ गए। सोनू सूद को टीम की यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने अपनी ये नाराजगी टीम के साथ भी जताई है।
 
रिपोर्ट की मानें तो सोनू सूद ने फिल्म निर्माताओं से इस बात की शिकायत की है और कहा है कि उन्हें प्रमोशन का हिस्सा ही नहीं बनाना था तो डेट्स क्यों मांगी? सोनू सूद ने सिंबा के प्रमोशन की वजह से अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को कुछ आगे बढ़ा दिया था।
 
दबंग के बाद सिम्बा में सोनू सूद मुख्य विलेन का रोल निभा रहे हैं। फिल्म सिम्बा को लेकर दर्शकों के बीच जिस तरह का उत्साह बना है, उसके बाद यह बात कही जा रही हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेगी।
ये भी पढ़ें
इस चुटकुले को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे : लोगों के मजे लेंगे