बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor bridal photoshoot viral on social media
Written By

दुल्हन बनकर सोनम कपूर ने ढाया कहर, मैगजीन के लिए कराया ब्राइडल फोटोशूट

दुल्हन बनकर सोनम कपूर ने ढाया कहर, मैगजीन के लिए कराया ब्राइडल फोटोशूट - sonam kapoor bridal photoshoot viral on social media
बीते दिनों सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के जन्मदिन को खूब धूमधाम से मनाया। इस दौरान सोनम ने सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री तस्वीरें शेयर की। अब सोनम का लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। सोनम ने हाल ही में एक फैशन और वेडिंग मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया है।


इस ब्राइडल फोटोशूट से सामने आई तस्वीरों में सोनम कपूर एक रॉयल दुल्हनिया लग रही है। दरअसल सोनम ब्राइडल एशिया के अगस्त अंक की कवर गर्ल है और इस मैगजीन के पहले कवर सोनम की जो तस्वीर है, उसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस तस्वीर में सोनम पेस्टल रंग के लंहगे में दिख रही है।
सोनम इस कवर फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं इस फोटोशूट की तस्वीरों को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी उत्सुक है। इस शूट को करने में काफी मजा आया।

तस्वीर में सोनम गोल्डन और सिल्वर रंग के कॉम्बिनेशन वाले लंहगे में नजर आ रही हैं। वहीं नॉट वाला ब्लॉउज तो सोनम के इस लुक में चार चांद लग रहा है। साथ ही सोनम ने अपने जुड़े में जो लाल रंग के गुलाबों को सजाया है, उससे उनका ओवरऑल लुक रॉयल सा हो गया।
सोनम ने इस फोटोशूट में न सिर्फ लंहगा पहना बल्कि साड़ी को भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह क्रीम रंग की साड़ी में नजर आ रही है और इस तस्वीर के लिए फैंस तो उनकी जमकर तारीफें कर रहे है।
ये भी पढ़ें
शेरशाह के बाद फिर से कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऑफर हुई फिल्म!