गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Dhoom 4, Aditya Chopra, Entertainment
Written By

सितम्बर में हो सकती है शाहरुख खान को लेकर 'धूम 4' की घोषणा

धूम 3 रिलीज होने के बाद से ही धूम 4 की चर्चा है। खबर है कि सितम्बर के महीने में शाहरुख खान को लेकर धूम 4 को बनाने की घोषणा हो सकती है।

शाहरुख खान
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान अपने गिरते करियर ग्राफ को लेकर खासे चिंतित हैं। ज़ीरो की असफलता के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन भी नहीं की है। 
 
उनके करियर में फिर उछाल लाने के लिए आदित्य चोपड़ा जल्दी ही शाहरुख को लेकर एक फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। वैसे भी शाहरुख को लेकर आदित्य 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। 
 
इसी बीच एक और खबर आई है कि शाहरुख को लेकर आदित्य 'धूम 4' भी अनाउंस कर सकते हैं जिसमें शाहरुख निगेटिव कैरेक्टर में दिखाई देंगे। 
 
धूम में जॉन अब्राहम, धूम 2 में रितिक रोशन और धूम 3 में आमिर खान नकारात्मक किरदारों में देखे गए थे और काफी पसंद भी किए गए थे। 
 
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि धूम सीरिज़ की चौथी फिल्म कई बदलाव के साथ बनाई जाए और इसका स्तर और ऊंचा किया जाए। 27 सितंबर उनके पिता यश चोपड़ा की जन्म तारीख है और इस दिन वे इस फिल्म को अनाउंस कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद नेटफ्लिक्स के इस ओरिजिनल फिल्म में नजर आएंगी मनीषा कोइराला