बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. siddharth malhotra kiara advani will work together again after shershaah
Written By

शेरशाह के बाद फिर से कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऑफर हुई फिल्म!

शेरशाह के बाद फिर से कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऑफर हुई फिल्म! - siddharth malhotra kiara advani will work together again after shershaah
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने लिंकअप की खबरों के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुके है। कुछ महीने पहले ही सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरों पर हर किसी की नजर थी। हालांकि सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने ही अपने अफेयर की खबरों को नकार दिया था। इसके तुरंत बाद ही खबर आई कि दोनों जल्द ही फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले है।


सिद्धार्थ और कियारा भले ही अब तक किसी फिल्म में साथ ना दिखे हों लेकिन मेकर्स दोनों की जोड़ी को भुनाने में लगे हुए हैं। खबर आ रही है कि दोनों शेरशाह के अलावा एक और फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट की माने तो सिद्धार्थ और कियारा को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। 
 
खबरों के अनुसार ये फिल्म गैंगस्टर ड्रामा होगी। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में दोनों साथ दिख सकते हैं। हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों शायद फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।
 
वैसे देखा जाए तो कियारा और सिद्धार्थ अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नहीं दिखे है लेकिन जिस तरह से इस जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

वर्कफ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर से परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह शेरशाह और मरजावां में नजर आएंगे।
 
वहीं कियारा ने कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग खत्म की है। शेरशाह के अलावा कियारा अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में दिखेंगी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म क‍बीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हैं।
ये भी पढ़ें
ऐसे कपड़े पहन भगवान के दर्शन करने पहुंचे शिवभक्त अजय देवगन, जमकर हुए ट्रोल