शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Son Adhyayan had suicidal thoughts in the past: Shekhar Suman
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (14:41 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अपने बेटे अध्ययन को लेकर आखिर क्यों डरे हुए हैं शेखर सुमन?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अपने बेटे अध्ययन को लेकर आखिर क्यों डरे हुए हैं शेखर सुमन? - Son Adhyayan had suicidal thoughts in the past: Shekhar Suman
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग करने के बाद एक्टर शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। शेखर ने बताया कि अध्ययन ने भी डिप्रेशन में एक बार खुदकुशी की बात की थी और अब सुशांत के निधन के बाद वह अपने बेटे को लेकर डर गए हैं।

शेखर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “'सुशांत मेरे बेटे की तरह था। मैं उसके पिता का दर्द महसूस कर सकता हूं। क्योंकि उसकी तरह ही मेरा बेटा अध्ययन भी डिप्रेशन से गुजर चुका है। फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई मुश्किलें खड़ी की। एक बार उसने मुझसे कहा कि उसके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है।”

शेखर ने बताया कि जब अध्ययन ने खुदकुशी की बात कही, तो वह हैरान रह गए। उन्हें डर भी लगने लगा था। शेखर ने कहा, “हमने फिर अध्ययन को अकेला नहीं छोड़ा। परिवार के सदस्य हमेशा अध्ययन के आसपास रहते थे।”
 

शेखर ने बताया कि कई बार वह सुबह 4 बजे उठकर अध्ययन के कमरे में जाकर उन्हें देखते थे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अधयन के साथ मजबूती से खड़े रहे।

शेखर ने आगे बताया, “मेरे बेटे को उसकी लाइफ के बुरे दौर से निकालना मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन अब सुशांत की मौत के बाद से मैं डर गया हूं और एक बार फिर चिंतित हो गया हूं।”
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : कैब के ड्राइवर की नीयत हुई खराब तो उपासना सिंह ने यूं बचाई थी जान