शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sivakarthikeyan praises Yash for taking Kannada film industry to new heights
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2024 (15:12 IST)

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए शिवकार्तिकेयन ने की यश की तारीफ

Sivakarthikeyan praises Yash for taking Kannada film industry to new heights - Sivakarthikeyan praises Yash for taking Kannada film industry to new heights
दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए यश की तारीफ की है। शिवकार्तिकेयन ने हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई। 
 
इस दौरान वह फ्रॉम स्मॉल स्क्रीन टू बिग ड्रीम्स नाम के मास्टरक्लास में बतौर अतिथि शामिल हुए। सेशन के दौरान, शिवकार्तिकेयन ने अपने साथी अभिनेता और केजीएफ स्टार यश की तारीफ की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश के शानदार योगदान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया। 
 
शिवकार्तिकेयन, जिनका करियर भी टेलीविजन से शुरू हुआ था, ने कहा कि वह यश की यात्रा से गहरा कनेक्शन महसूस करते हैं, क्योंकि दोनों अभिनेता छोटे पर्दे से शुरुआत करके भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
 
सेशन के दौरान शिवकार्तिकेयन ने कहा, मुझे सभी का काम पसंद है। जब भी कोई अच्छी फिल्म आती है, मैं उसे देखता हूं और उनके काम का सम्मान करता हूं। लेकिन, यश ने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए जो किया वह शानदार है। जब केजीएफ 1 आया तो यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सफलता थी, लेकिन जब केजीफ 2 आया, तो यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता थी।
 
उन्होंने कहा, यश ने जो कुछ भी किया, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया है, बल्कि अपने इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा दी है। मैं हमेशा यश की प्रशंसा करता हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी पढ़ें
रियल फायरफाइटर्स और चीफ ऑफिसर्स के लिए रखी गई फिल्म अग्नि की स्पेशल स्क्रीनिंग