• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 karan veer mehra to vivian dsena this week 7 contestanis nominated
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2024 (12:06 IST)

Bigg Boss 18 : विवियन डीसेना से करण वीर तक, इन 7 कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज

bigg boss 18 karan veer mehra to vivian dsena this week 7 contestanis nominated - bigg boss 18 karan veer mehra to vivian dsena this week 7 contestanis nominated
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। वहीं शो में इस बार अलग अंदाज में नॉमिनेशन हुआ। इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। दो-दो के पेयर में कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में जाना था और किसी एक को दूसरे के लिए अपनी दोस्ती साबित करते हुए नॉमिनेट हो जाना था। 
 
बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा करते हैं। वह बोलते हैं कि अब वक्त है नॉमिनेशन्स का। जिसमें दो दोस्त रूम में जाएंगे और वहां सहमति से एक को नॉमिनेट करेंगे और एक को सुरक्षित। और अगर कोई किसी नतीजे पर नहीं पहुंचता है तो दोनों ही नॉमिनेशन में आ जाएंगे। 
 
सबसे पहले चुम दरांग और श्रुतिका जाते हैं। श्रुतिका नॉमिनेट हो जाती हैं। इसके बाद ईशा और अविनाश जाते हैं। अविनाश कहते हैं कि उन्हें ईशा को बचाना है और ईशा कहती हैं कि उन्हें भी बचना है लेकिन उनके सामने वह है इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकतीं। इसके बाद अविनाश नॉमिनेट होते हैं। 
 
वहीं शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना में से विवियन नॉमिनेट होते हैं। करणवीर मेहरा भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। इसके अलावा सारा आफरीन खान, तजिंदर बग्गा और कशिश कपूर भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। 
 
यह भी खबर आ रही है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाला होगा और एक घर का सदस्य होगा। हाल ही में एलिस कौशिक बाहर हुई हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 18 से बाहर होने के बाद एलिस कौशिक का फूटा गुस्सा, इस कंटेस्टेंट पर साधा निशाना