शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sikander kher to play pakistans isi officer in raw
Written By

जॉन अब्राहम की रॉ में यह रोल निभाएंगे सिकंदर खेर

बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर आने वाली फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में पाकिस्तान के आईएसआई अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे

John Abraham
अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (रॉ) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जॉन अब्राहम के लीड रोल वाली इ: फिल्म में सिकंदर एक युवा आईएसआई अधिकारी कर्नल खुदाबख्श खान का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में हैं।


सिकंदर खेर ने कहा कि उन्हें फिल्मों में काम मांगने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं आती। सिकंदर ने बताया कि इस फिल्म के लिए भी उन्होंने प्रोड्यूसर के पास जाकर रोल मांगा था। सिकंदर ने बताया, 'यह फिल्म मेरे पास नहीं आई थी बल्कि मैं इसके पास गया था। मैं और फिल्म के प्रोड्यूसर बंटी बालिया फ्लाइट में एक साथ सफर कर रहे थे। तब मैंने उनसे काम मांगा क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। 
 
उन्होंने कहा कि तब मुझसे निर्देशक रॉबी ग्रेवाल से मिलने को कहा था। रॉबी को मेरा पुराना काम पसंद था और इसलिए मुझे इस फिल्म में रोल मिल गया।
 
सिकंदर खेर ने कहा, मैंने अपनी फिल्मों के लिए बहुत ऑडिशंस दिए हैं और मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं आती। मैं लगातार लोगों से काम मांगता रहता हूं, लोगों को कॉल करता हूं, मेसेज करता हूं और उनको फॉलो भी करता हूं। मैं उनसे केवल 10 मिनट का वक्त मांगता हूं और 9वें मिनट में वहां से चला जाता हूं जब तक कि कोई मुझे वहां रोके नहीं। मैं अपने लैपटॉप के साथ मीटिंग में जाता हूं और उन्हें अपनी 3 मिनट की कहानी सुनाता हूं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से सारा अली खान के साथ दिल्ली में पार्टी करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन