इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे परेश रावल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से भाग नहीं लेंगे।
परेश रावल ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'मैं मीडिया और लोगों से इस बात का निवेदन करता हूं कि वह मेरे नाम के उम्मीदवारों की घोषणा का कयास ना लगाएं। मैंने महीनों पहले ही पार्टी पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। हालांकि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक सदा बना रहूंगा।'
उन्होंने यह भी कहा है कि इस बात की जानकारी वरिष्ठ जनों को दे दी है। जिसके चलते लोग इस बात का कयास लगाकर संभ्रम की स्थिति ना पैदा करें।
परेश रावल वर्तमान में भाजपा से अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि परेश रावल के इस फैसले को लेकर पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। वर्ष 2014 में परेश रावल ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वह जीत कर लोकसभा भी पहुंचे थे। (भाषा)