बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. siddhant chaturvedi revealed about his uncle reaction after watching kissing scene with deepika
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (11:44 IST)

दीपिका पादुकोण संग सिद्धांत चतुर्वेदी का किसिंग सीन देख गांव से आया चाचा का फोन, एक्टर से पूछा यह सवाल

दीपिका पादुकोण संग सिद्धांत चतुर्वेदी का किसिंग सीन देख गांव से आया चाचा का फोन, एक्टर से पूछा यह सवाल - siddhant chaturvedi revealed about his uncle reaction after watching kissing scene with deepika
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गहराइयां' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी अहम किरदार में हैं। 

 
फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं और अन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच जमकर बोल्ड सीन भी है।
 
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सिद्धांत और दीपिका के इंटीमेट सीन्स की जमकर चर्चा हो रही थी। अब सिद्धांत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धांत बता रहे हैं कि उनका और दीपिका का किसिंग सीन देखने के बाद उनके गांव के चाचा का कैसा रिएक्शन था।
 
दरअसल, यह वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' का है, जहां 'गहराइयां' की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। वीडियो में सिद्धांत कहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद गांव से उनके चाचा का फोन आया। उन्होंने भोजपुरी में पूछा कि किस करते हुए तुमने दीपिका पादुकोण के होंठों को छुआ था या बीच में शीशा रखा गया था? 
 
सिद्धांत ने बताया, पापा ने इसका जवाब देते हुए बोला, 'यार इसका जवाब मैं क्या दूं?' हमने अपने-अपने में कमरे में जाकर इसके बाद ट्रेलर देखा था। सिद्धांत कहते हैं चाचा की उम्र लगभग 50 साल होगी।
 
बता दें कि फिल्म गहराइयां में दीपिका (अलीशा) और अनन्या (टीया) कजिन बहनों के रोल में हैं। दीपिका का अपनी बहन के मंगेतर संग अफेयर हो जाता है। दीपिका ने फिल्म योगा इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
'हिजाब विवाद' पर शर्लिन चोपड़ा का प्रियंका गांधी से सवाल- क्या शैक्षिक संस्थानों में बिकिनी पहनने की अनुमति...