गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. siddhant chaturvedi from actor to musician
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (14:36 IST)

सिद्धांत चतुर्वेदी के म्यूज़िशियन बनने की अटकलों ने‌ फैंस में बढ़ाई उत्सुकता

सिद्धांत चतुर्वेदी के म्यूज़िशियन बनने की अटकलों ने‌ फैंस में बढ़ाई उत्सुकता | siddhant chaturvedi from actor to musician
siddhant chaturvedi: एक उम्दा अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान रख‌ने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक बार फिर से अपने चाहनेवालों और क्रिटिक्स दोनों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। मित्रज के हिट गाने 'ग़ुलाब' पर उनके द्वारा किया गया जबरदस्त डांस अब सो‌शल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
 
इससे अब इस बात की‌ अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि कहीं जल्द सिद्धांत का‌ म्यूज़िकल रूप तो देखने को नहीं मिलने वाला है। उनके डांस मूव्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी हैं और अब लोग संगीत के क्षेत्र में सिद्धांत के‌ संभावित तौर पर‌ क़दम रखने को‌ लेकर बड़ी ही गर्मज़ोशी के साथ चर्चा कर रहे हैं।
 
ग़ौरतलब है कि मित्रज के गाने 'गुलाब' को लोग इस‌ कदर पसंद कर रहे हैं कि पिछले‌ 48 घंटे में सोशल‌ मीडिया पर इस गाने को अब तक 2.7 मिलियन बार देखा जा‌ चुका है। इस वायरल वीडियो को देखकर सिद्धांत की लोकप्रियता का आसानी से अंदाज़ा‌ लगाया जा सकता है। फैंस और क्रिटिक्स सिद्धांत की एक्टिंग की तारीफ तो ख़ूब करते हैं, लेकिन उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स और QAFF के‌ साथ साझेदारी के बाद सिद्धांत की संगीतमय संभावनाएं लोगों में चर्चा का विषय बन गईं हैं और भविष्य में सिद्धांत के किसी गाने अथवा डांस सिंगल में दिखाई देने की ख़ूब अटकलें लगाईं जा रही हैं।
 
सिद्धांत चतुर्वेदी की अद्भुत नृत्य कला की झलक उनके ताज़ा इंस्टाग्राम रील में देखी जा सकती है जहां वे बड़ी आसानी के साथ मित्रज के 'गुलाब' की धुन पर‌ थिरकते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में नाचते-झूमते सिद्धांत का अति-उत्साह और ऊर्जा के दिलकश अंदाज़ देखते ही बनता है। डांस वीडियो को‌ देखने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगाना ज़्यादा मुश्क़िल नहीं है कि सिद्धांत के लिए एक सशक्त एक्टर से जानदार डांसर का रूप धरना कितना आसान और सहज है।
 
QAFF के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा की गई हालिया साझेदारी के बाद भविष्य में सिद्धांत की म्यूज़िकल गतिविधियों को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। ग़ौरतलब है कि सिद्धांत चतुर्वेदी QAFF के साथ इससे पहले 'गहराइयां' के बेहद लोकप्रिय हुए संगीत के लिए साझेदारी कर चुके हैं। ऐसे में तमाम फैंस अब दोनों के बीच भविष्य की किसी साझेदारी के बारे में अनुमान लगा रहे हैं, खासकर उस वक्त से जब से लोगों ने दोनों को एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में साथ देखा है। फैंस की उत्सुकता आसमां छू रही है कि आख़िर सिद्धांत कब किसी गाने या फिर डांस सिंगल को लेकर कोई ऐलान करते हैं।
 
पुणे स्थित सुपरसॉनिक में सिद्धांत चतुर्वेदी के सरप्राइज परर्फ़ॊर्मेंस और डांस रील के सामने आने के बाद तमाम फैंस सिद्धांत के आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर अंदाज़ा लगा रहे हैं। हालांकि उनकी ओर से अब तक किसी गाने अथवा डांस सिंगल को लेकर किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन एक‌ म्यूज़िशियन के तौर पर उनके उनमें मौजूद संभावनाओं की ख़ूब चर्चा हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या पार्ट 1 से भी ज्यादा बेमिसाल साबित होगी टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 2'?