गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut announces collaboration with Sandeep Singh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (12:03 IST)

कंगना रनौट ने अगली फिल्म के लिए निर्माता संदीप सिंह संग मिलाया हाथ, जल्द शुरू होगी शूटिंग

कंगना रनौट ने अगली फिल्म के लिए निर्माता संदीप सिंह संग मिलाया हाथ, जल्द शुरू होगी शूटिंग | Kangana Ranaut announces collaboration with Sandeep Singh
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। 'इमरजेंसी' में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वालेी हैं। इस फिल्म में कंगना एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन का काम भी कर रही हैं।
 
वही अब कंगना ने एक औ नए प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर दिया है। कंगना रनौट ने संदीप सिंह के साथ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम और इसके निर्देशक की जानकारी नहीं दी गई है। बताया जारहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। 
 
कंगना ने कहा, संदीप और मैं पिछले 13 सालों से अच्छे दोस्त हैं, और काफी समय से एक दूसरे साथ में काम करना चाह रहे थे। अब जाकर हमें एक बेहतरीन विषय और सशक्त‌ किस्म का किरदार मिला है, जिसमें काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यह फिल्म मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में मेरा किरदार अद्भुत किस्म का होगा।
 
वहीं कंगना रनौट संग काम करने को लेकर संदीप सिंह ने कहा, मैंने एक‌ निर्माता के तौर पर इससे पहले भी‌ कंगना को कुछ और फिल्मों में काम‌ करने का ऑफर दिया था, लेकिन वे तमाम ऑफर उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं थे। ऐसे में मैंने‌ सही विषय और सही समय का इंतजार करना बेहतर समझा। 
 
उन्होंने कहा, कंगना की अभिनय प्रतिभा को मद्देनजर रखते हुए उनके के लिए उचित कहानी ढूंढना मुश्किल काम था। जब मेरे पास एक ऐसी ऐसी सशक्त कहानी आई, जिसके साथ सिर्फ कंगना ही न्याय कर सकती थी, तो‌ मैंने फौरन उनसे संपर्क किया और उन्हें यह कहानी सुनाई। इस बार वो मुझे मना नहीं कर पाईं।
 
संदीप सिंह ने कहा, कंगना के साथ काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। मैं पिछले एक दशक से उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिरकार‌ इस फिल्म‌ के जरिए मेरा विजन और सपना दोनों ही साकार होने जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' करण जौहर ने गुरु यश चोपड़ा को किया डेडिकेट