गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia left emotional as fan shows up with tattoo of her face on their arms
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (16:11 IST)

फैन की दीवानगी देख तमन्ना भाटिया की आंखों में आए आंसू, लगाया गले

फैन की दीवानगी देख तमन्ना भाटिया की आंखों में आए आंसू, लगाया गले | tamannaah bhatia left emotional as fan shows up with tattoo of her face on their arms
Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड सितारों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। कुछ फैंस अपने पसंदीदा सितारे को लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। हाल ही में तमन्ना भाटिया अपने एक ऐसे ही फैन से मिली। इस शख्स से मिलकर तमन्ना इमोशनल भी हो गईं।
 
तमन्ना भाटिया उनकी हालिया रिलीज़ 'जी करदा' की सफलता का आनंद उठा रहीं हैं। वहीं वह अपने आगामी शो 'लस्ट स्टोरीज 2' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इसी दौरान हाल ही में एक फैन से हुई मुलाकात ने अभिनेत्री को बहुत प्रभावित किया। मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तमन्ना का एक प्रशंसक ने ज़बरदस्त स्वागत किया। फैन ने अपनी बांह पर तमन्ना के खूबसूरत चेहरे का टैटू बनवाया, जिसके साथ अपने प्यार को व्यक्त करते हुए उन्होंने हार्दिक शब्द 'लव यू तमन्ना' भी लिखा।
 
तमन्ना भाटिया के प्रति फैन के प्यार ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए। एक्ट्रेस के दिल को फैन का यह प्यार इतना छू गया कि वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। इतना ही नहीं फैन ने तमन्ना के पैर छूकर और उन्हें फूलों का गुलदस्ता और एक हार्दिक पत्र भी तोहफे के रूप में दिया। 
 
भावनाओं से अभिभूत होकर तमन्ना ने फैन को कसकर गले से लगाया और धन्यवाद के साथ उनका आभार व्यक्त किया। तमन्ना ने उन्हें कई बार शुक्रिया कहा। कार में बैठने से पहले, तमन्ना बोलीं, 'शुक्रिया, आपको बहुत-बहुत प्यार।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब बहुप्रतीक्षित 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में जल्द नज़र आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही वह एक्शन पैक्ड एंटरटेनर भोला शंकर में भी लोगों को एंटरटेन करेंगी। और इतना ही नहीं उनके पास बांद्रा और जेलर दो अन्य प्रोजेक्ट्स भी उनकी पाइपलाइन में शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज, रणवीर-आलिया की दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री