बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shweta Tiwari ex-employee accuses her of not clearing his dues
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (11:53 IST)

श्वेता तिवारी ने दो साल से नहीं दिए अपने पूर्व कर्मचारी को 53 हजार रुपये!

श्वेता तिवारी ने दो साल से नहीं दिए अपने पूर्व कर्मचारी को 53 हजार रुपये | Shweta Tiwari ex-employee accuses her of not clearing his dues
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके पूर्व कर्मचारी राजेश पांडे ने आरोप लगाया है कि दो साल से उन्होंने उसके 53 हजार रुपये नहीं दिए हैं। वे लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं तो व्हाट्स एप पर भी श्वेता ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। 
 
श्वेता तिवारी का एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट था जिसमें राजेश बतौर टीचर काम करते थे। 2018 में यह इंस्टीट्यूट बंद हो गया तब राजेश को 53 हजार रुपये लेने थे। श्वेता ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही यह पेमेंट कर दिया जाएगा, लेकिन दो साल हो गए और राजेश बेहद परेशान हैं। 


 
राजेश के अनुसार 2012 में उन्होंने श्वेता तिवारी क्रिएटिव स्कूल ऑफ एक्टिंग ज्वाइन किया था। इस इंस्टीट्यूट में 15 से 20 विद्यार्थी हमेशा रहते थे। 2018 में जब एक भी विद्यार्थी नहीं रहा तो श्वेता ने इंस्टीट्यूट बंद करने का फैसला ले लिया। 
 
राजेश के अनुसार वे श्वेता का सम्मान करते हैं, लेकिन पैसे की जगह पैसा ही काम आता है। संकट के इस दौर में उन्हें अपने परिवार को खिलाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे चाहते हैं कि श्वेता उनका जल्दी से हिसाब कर दे। 
ये भी पढ़ें
बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर, बोलीं- हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी