श्वेता तिवारी ने दो साल से नहीं दिए अपने पूर्व कर्मचारी को 53 हजार रुपये!
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके पूर्व कर्मचारी राजेश पांडे ने आरोप लगाया है कि दो साल से उन्होंने उसके 53 हजार रुपये नहीं दिए हैं। वे लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं तो व्हाट्स एप पर भी श्वेता ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
श्वेता तिवारी का एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट था जिसमें राजेश बतौर टीचर काम करते थे। 2018 में यह इंस्टीट्यूट बंद हो गया तब राजेश को 53 हजार रुपये लेने थे। श्वेता ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही यह पेमेंट कर दिया जाएगा, लेकिन दो साल हो गए और राजेश बेहद परेशान हैं।
राजेश के अनुसार 2012 में उन्होंने श्वेता तिवारी क्रिएटिव स्कूल ऑफ एक्टिंग ज्वाइन किया था। इस इंस्टीट्यूट में 15 से 20 विद्यार्थी हमेशा रहते थे। 2018 में जब एक भी विद्यार्थी नहीं रहा तो श्वेता ने इंस्टीट्यूट बंद करने का फैसला ले लिया।
राजेश के अनुसार वे श्वेता का सम्मान करते हैं, लेकिन पैसे की जगह पैसा ही काम आता है। संकट के इस दौर में उन्हें अपने परिवार को खिलाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे चाहते हैं कि श्वेता उनका जल्दी से हिसाब कर दे।