मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (18:14 IST)

अमिताभ के साथ पहला सीन शूट कर शाहरुख ने क्या महसूस किया?

अमिताभ के साथ पहला सीन शूट कर शाहरुख ने क्या महसूस किया | Shah Rukh Khan | Amitabh Bachchan | Mohabatein
यश राज फिल्म्स की 'मोहब्बतें' को आज रिलीज हुए पूरे 20 वर्ष हो गए। क्रिटिक्स को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई थी, लेकिन दर्शकों ने इसे पसंद किया था। इस फिल्म की खास बात यह थी कि अमिताभ बच्चन लंबे समय बाद परदे पर नजर आए और उन्होंने उस दौर के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अभिनय किया। 
 
अमिताभ और शाहरुख को साथ देखना दर्शकों के लिए सिर्फ यही आकर्षण की बात नहीं थी बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। साथ में तीन नए हीरो और तीन नई हीरोइनों को भी इसमें लिया गया था। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म थी। 
 
शाहरुख खान ने न केवल इस फिल्म को याद किया बल्कि ट्वीटर पर फैंस से कहा कि वे उनसे प्रश्न भी पूछ सकते हैं। कई प्रश्न शाहरुख से पूछे गए। एक फैन ने पूछा 'मोहब्बतें' की कुछ बिहाइंड द सीन के बारे में बताइए। 
 

 
शाहरुख को अमिताभ के साथ किया गया अपना पहला सीन याद आ गया। उन्होंने जवाब दिया- मुझे अमिताभ के साथ किया गया पहला सीन याद है। इस सीन को करने के बाद मैंने महसूस किया कि मैं कितना कम और छोटा हूं। 
 
एक तरह से शाहरुख ने साफ कर दिया कि अभिनय के मामले में बिग बी उनसे मीलों आगे हैं। 
ये भी पढ़ें
मुझे भूल जाओ अजय : पेट दुखने लगेगा इस जोक को पढ़कर