बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shraddha kapoor as naagin in 3 film series
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (12:26 IST)

बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर, बोलीं- हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी

बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर, बोलीं- हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी - shraddha kapoor as naagin in 3 film series
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर नागिन का रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का टाइटल 'नागिन' होगा और यह तीन फिल्मों की सीरीज होगी।

 
इस सीरीज को विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं। लंबे अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर इच्छाधारी नागिन देखने को मिलेगी।  इससे पहले रीना रॉय और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बन चुकी हैं।
 
श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया, 'स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की 'नागिन' और 'निगाहें' की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं। मैं हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी जिसकी जड़ें भारतीय लोककथाओं से जुड़ी हों।'
 
इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट हमेशा से बॉलीवुड और टेलीविजन पर सुपरहिट रहा है। जब भी इस विषय पर कोई फिल्म बनी है या सीरीज आई है तो हमेशा ही इसने फैंस का दिल जीता है।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर की बागी 4 की तैयारियां शुरू, सीरिज में होगा ये ट्विस्ट