मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shubhaavi choksey to play ram Kapoors mother role in bade acche lagte hain 2
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (16:40 IST)

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में यह किरदार निभाएंगी शुभावी चौकसी

Bade Achhe Lagte Hain 2
एकता कपूर का हिट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। नए सीजन में सबकी पसंदीदा राम और प्रिया की ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में जाने-माने अभिनेता नकुल मेहता और दिशा परमार नजर आएंगे। 30 के दशक के मध्य की उम्र के दो इंसानों की उलझनों और शहरी अकेलेपन को उजागर करते इस शो में और भी बहुत कुछ होगा।


राम प्रिया के नए अंदाज को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। यह शो न केवल दो प्रमुख किरदारों बल्कि उनके परिवारों के इर्द-गिर्द भी घूमता है, जिसमें अभिनेत्री शुभावी चौकसी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं। 
 
टेलीविजन स्पेस में अनेक भूमिकाएं निभाने और फिल्म 'धड़क' में बड़े पर्दे पर अपना अभिनय दिखाने वालीं शुभावी, इस शो में राम कपूर की सौतेली मां नंदिनी के रोल में नजर आएंगी।
 
 
इस घोषणा के बारे में बात करते हुए, शुभावी चौकसी ने बताया, बड़े अच्छे लगते हैं एक ऐसा शो है, जिसने उस समय भी दर्शकों के टेलीविजन शोज़ को देखने का नजरिया बदल दिया था। मैं बता नहीं सकती कि मैं इस शो का हिस्सा बनकर और इस फ्रैंचाइज़ी में शामिल होकर कितनी खुश हूं। 
 
उन्होंने कहा, यह कमाल का प्रोजेक्ट है। मुझे सीजन 2 को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतज़ार है। उम्मीद कि वे पिछले सीजन की तरह इसे भी उतना ही प्यार देंगे।
 
ये भी पढ़ें
'अर्जुन रेड्डी' को पूरे हुए 4 साल, शालिनी पांडे बोलीं- एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया