Happy Birthday : शिरीष कुंदर ने 8 साल बड़ी फराह खान से की थी शादी, दिलचस्प है लव स्टोरी
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के पति शिरीष कुंदर 24 मई को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। फराह और शिरीष की जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। फराह उम्र में शिरीष से 8 साल बड़ी हैं और दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।
शिरीष ने धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की हुई है। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले शिरीष ने मोटोरोला कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के तौर पर 4 साल काम किया था। शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के तौर पर काम किया। फराह से शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी।
सेट पर दोनों हमेशा लड़ते रहते थे। किसी ने नहीं सोचा था कि ये लड़ाई एक दिन प्यार में बदल जाएगी। और दोनों शादी कर लेंगे।शिरीष ने फराह के सामने पहले प्रपोजल रखा था। लेकिन वे टाइमपास नहीं करना चाहते थे, बल्कि फराह के साथ अपना भविष्य देख रहे थे।
फराह ने टॉक शो के दौरान बताया था, शिरीष ने मुझसे कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओ। मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।
शिरीष और फराह ने 2004 में पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में शादी और निकाह किया। 2008 में फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया। उनके बेटे का नाम ज़ार और बेटियों का नाम दीवा और अन्या है।