सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan aunt dies actor expresses grief in social media
Written By
Last Modified: रविवार, 24 मई 2020 (11:48 IST)

वरुण धवन की मौसी का निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

वरुण धवन की मौसी का निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट - varun dhawan aunt dies actor expresses grief in social media
लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मौसी का निधन हो गया है। एक्टर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अपनी मौसी के साथ वरुण ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए गायत्री मंत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मौसी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

 
वरुण ने मौसी के लिए मैसेज लिखा, 'लव यू मौसी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' वरुण के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनकी मौसी को श्रद्धांजलि दी है।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, भगवान आपके परिवार को ये दुख सहन करने की हिम्मत दे। तो वहीं, मलाइका अरोरा, सोनम कपूर, अनिल कपूर, जोया अख्तर, रेमो डिसूजा जैसे फिल्मी सितारों नें एक्टर को दुख की इस घड़ी में हिम्मत और शांति मिलने की कामना की है।
 
बता दें कि वरुण अपनी मौसी के काफी करीब थे। पिछले साल मदर्स डे के मौके पर वरुण ने अपनी मौसी को भी विश किया था। उन्होंने अपनी मां और मौसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी मदर्स डे मेरी मां और मौसी को क्योंकि मौसी हैं मां जैसी।'
 
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार वह फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में नजर आए थे। अब वह फिल्म 'कुली नंबर 1' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी डेट पोस्टपोन हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : शिरीष कुंदर ने 8 साल बड़ी फराह खान से की थी शादी, दिलचस्प है लव स्टोरी