सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shama sikander wedding plans stuck during corna virus lockdown
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (18:05 IST)

कोरोना वायरस के कारण टली शमा सिकंदर की शादी, डेस्टिनेशन वेडिंग की थी तैयारी

कोरोना वायरस के कारण टली शमा सिकंदर की शादी, डेस्टिनेशन वेडिंग की थी तैयारी - shama sikander wedding plans stuck during corna virus lockdown
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपेन जरूरी काम टालने पड़ रहे हैं। टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर की शादी पर भी कोरोना वायरस ने ग्रहण लगा दिया है। शमा 3 महीने बाद यानी सितंबर में मंगेतर जेम्स मिलिरॉन के साथ 7 फेरे लेने वाली थीं।

 
हालांकि कोरोना के चलते उन्होंने अपनी शादी को फिलहाल पोस्टपोन करना ही ठीक समझा। शमा और जेम्स ने वर्ष 2016 में सगाई की थी।
शमा सिकंदर ने कहा, हमने सितंबर के आखिर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। वेन्यू से लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था। हमारी फैमिलीज ने सारी तैयारी शुरू कर दी थी। जेम्स के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और यहां आने के लिए उन्हें पासपोर्ट और जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवाने थे।
 
शमा के मुताबिक, उन्होंने पेपरवर्क शुरू भी कर दिया था लेकिन अब सबकुछ रोक दिया गया है। फिलहाल ट्रैवलिंग के लिए यह वक्त सही नहीं है। जेम्स तो मेरे साथ मुंबई में ही हैं पर अब हमें उनके पेरेंट्स की फिक्र सता रही है। कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगियों को बदल के रख दिया है। हम बस अपने आस-पास के लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। शादी जब होनी होगी, तब हो जाएगी।
 
बता दें‍ कि शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया और उसके बाद टीवी की दुनिया में एंट्री ली।