शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Mohit Baghel who worked with Salman Khan in Ready, passes away at 27
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (17:35 IST)

सलमान खान के साथ 'रेडी' में काम करने वाले मोहित बघेल का 27 की उम्र में निधन

सलमान खान के साथ 'रेडी' में काम करने वाले मोहित बघेल का 27 की उम्र में निधन - Actor Mohit Baghel who worked with Salman Khan in Ready, passes away at 27
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'रेडी' आपने देखी होगी तो उसमें काम करने वाले 'छोटे अमर चौधरी' का किरदार भी आपको याद होगा। 
 
इस छोटे अमर चौधरी को फिल्म में सलमान खान खूब सबक सिखाते हैं। छोटा अमर चौधरी फिल्म में खूब हंसाता है। यह किरदार निभाया था मोहित बघेल ने जिनका 27 साल की उम्र में ही निधन हो गया। मोहित कैंसर से लड़ रहे थे। 
 
मोहित ने फिल्मों और टेलीविजन शो में भी काम किया। वे अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। मिलन टॉकीज और जबरिया जोड़ी जैसी फिल्मों में भी मोहित नजर आए। फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य ने ट्वीटर पर मोहित के लिए इमोशनल मैसेज लिखा। 
 
फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मोहित के साथ जबरिया जोड़ी में काम किया था। उन्होंने मोहित को याद करते हुए ट्वीट किया जिन अच्छे लोगों के साथ उन्होंने काम किया है उनमें से मोहित एक थे। हमेशा खुश, सकारात्मक और उत्साहित रहते थे। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के कारण टली शमा सिकंदर की शादी, डेस्टिनेशन वेडिंग की थी तैयारी