शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shinde wants to quit gangs of filmistan says i will not work with sunil grover
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (14:24 IST)

'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' को अलविदा कर रहीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- सुनील ग्रोवर के साथ नहीं करना काम

Gangs of Filmistan
सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस शो को प्रोडक्शन हाउस के साथ तनाव के चलते छोड़ दिया था। शिल्पा अब कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से कमबैक करने जा रही हैं। ये शो 31 अगस्त से टीवी पर शुरु होने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही शो अनचाहे कारणों से चर्चा में आ गया है।

 
इस शो के शुरू होने के पहले ही कलाकारों के मनमुटाव की खबरें सामने आने लगी है। शिल्पा इस शो को छोड़ने का मन बना रही हैं क्योंकि वे शो के मेकर्स और प्रोडक्शन के काम से खुश नहीं हैं।
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि वे सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती हैं और शो के मेकर्स ने कहा था कि वे इस बात का ख्याल रखेंगे लेकिन शो के मेकर्स अब तक अपने वादे पर खरे नहीं उतरे हैं और शिल्पा इस शो को छोड़ने का मन बना रही हैं।
 
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि मैं केवल सिर्फ एक शर्त पर ये शो करूंगी कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती हूं। लेकिन उन्होंने मुझसे झूठ बोला कि वे इस शो में काम नहीं कर रहे हैं। बाद में, मुझे पता चला कि वे इस शो का ही हिस्सा हैं। मैंने शो के मेकर्स से पूछा तो उन्होंने मुझे पूरी कास्ट के बारे में बताया।
 
शिल्पा ने आगे कहा कि उन्होंने ये भी बताया कि सुनील का तुम्हारे पार्ट के साथ कुछ लेना देना नहीं है और वे कुछ और करेंगे लेकिन सुनील ने जल्द ही हमें जॉइन कर लिया। जब वे आपके आसपास होते हैं तो आप कुछ नहीं कर पाते हैं। वो पूरे एक्ट को टेकओवर कर लेते हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग दुबई में मनाया जश्न, वीडियो वायरल