शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty diwali puja with family video goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 15 नवंबर 2020 (21:03 IST)

शिल्पा शेट्टी ने बेटी समिशा की पहली दिवाली बनाई खास, शेयर किया प्यारा सा वीडियो

Shilpa Shetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए यह दिवाली बेहद खास थी क्योंकि उनकी बेटी समीशा की यह पहली दिवाली थी। दिवाली के इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने बेटी, बेटे और पति के साथ दिवाली की पूजा करते हुए खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।

 
वीडियो में शिल्पा का पूरा परिवार साथ में पूजा कर रहा है। समीशा अपनी मां शिल्पा शेट्टी के गोद में बैठी हुई है और आरती कर रही हैं। शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। 
 
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा, मेरा मानना है कि जो परिवार साथ में प्रार्थना करता है, वो साथ ही रहता है और यह हमारे परिवार की हर साल की प्रथा है। हमने मां लक्ष्मी और समिशा से प्रार्थना की, जिसकी यह पहली दिवाली थी। अपने लिए ही नहीं बल्कि आपके लिए भी दुआएं भेज रही हूं। मां लक्ष्मी हम सब पर कृपा बनाए रहें। आप सभी को हैपी दिवाली।
 
 
हाल ही में शिल्पा ने रंगोली बनाते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके बेटे वियान ने अलग अंदाज में दिवाली विश करते हुए नजर आए थे।
 
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं।