• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma celebrates diwali with wife ginni and daughter anayra share photos
Written By
Last Updated : रविवार, 15 नवंबर 2020 (16:35 IST)

कपिल शर्मा ने परिवार संग सेलिब्रेट की दिवाली, बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट तस्वीरें

कपिल शर्मा ने परिवार संग सेलिब्रेट की दिवाली, बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट तस्वीरें - kapil sharma celebrates diwali with wife ginni and daughter anayra share photos
दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया पर सिलेब्स की दीपावली सेलिब्रेशन की तस्वीरें  छाई हुई हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिवाली का जश्न अपने परिवारवालों के साथ धूमधाम से मनाया। कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की यह पहली दिवाली थी।

 
कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। कपिल की फैमिली ब्लैक आउटफिट्स पहने नजर आ रही है। 
 
तस्वीरों के साथ कपिल ने कैप्शन दिया, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं। कपिल की इन तस्वीरों पर सेलेब्स के जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें कि कपिल शर्मा की बेटी अनायरा दिसंबर 2019 में पैदा हुई थी। कपिल अपने चैट शो पर उससे जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया था कि बेटी की वजह से लॉकडाउन में बोरियत नहीं हुई वरना मुश्किल हो जाती। 
 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने बेटी समिशा की पहली दिवाली बनाई खास, शेयर किया प्यारा सा वीडियो