रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor soumitra chatterjee passes away at 85
Written By
Last Updated : रविवार, 15 नवंबर 2020 (14:42 IST)

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - actor soumitra chatterjee passes away at 85
दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली।

 
सत्यजीत रे की फिल्म से फिल्मों में शुरुआत करने वाले दिग्गज अभिनेता को कोविड पॉजिटिव होने के बाद 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
 
चटर्जी ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही एक सीरीज की शूटिंग पूरी की थी और वह परमब्रत चट्टोपाध्याय की फिल्म 'अभिज्ञान' की शूटिंग भी कर रहे थे। इसके अलावा वह अपनी बायोपिक और डॉक्युमेंट्री पर भी काम कर रहे थे।
 
सौमित्र चटर्जी के दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके फैंस और सेलेब्स को झटका लगा है। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीट कर कहा, काफी बड़ा नुकसान। भारतीय सिनेमा के लिए आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और आने वाले लोगों को प्रेरित करेगा।
 
बता दें कि सौमित्र चटर्जी का जन्म 1935 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे के साथ सौमित्र चटर्जी ने 14 फिल्में की थी। 2012 में चटर्जी को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2004 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण भी दिया।