पूजा से लेकर तो सैफ-आमिर तक... इन बॉलीवुड सितारों ने की 40 की उम्र के बाद शादी
कहते है प्यार करने की उम्र नहीं होती, शायद इसलिए बॉलीवड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें 40 साल की उम्र के बाद अपना सच्चा जीवन साथी मिला है। एक्ट्रेस पूजा बत्रा 43 साल की उम्र में नवाब शाह के साथ सात फेरे लिए है। पूजा बत्रा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2002 में उन्होंने सर्जन डॉक्टर सोनू आहलुवालिया के साथ शादी की थी। कई ऐसे सेलिब्रिटी रह चुके है जिन्होंने 40 के बाद अपना जीवनसाथी चुना।
सैफ अली खान-
40 साल की उम्र के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। सैफ और करीना की उम्र में करीब 13 साल का फर्क है। वहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थी। सैफ और करीना का एक बेटा तैमूर अली खान भी है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने काफी लंबे समय तक किरण राव को डेट करने के बाद 40 की उम्र में दूसरी शादी की थी। इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता के साथ 21 साल की उम्र में शादी की थी। आमिर और किरण का एक बेटा आजाद खान है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हआ था।
40 साल की उम्र में प्रीति जिंटा ने अमेरिका के कारोबारी गुडइनफ से शादी की। गुडइनफ प्रीति से 10 साल छोटे हैं। प्रीति पिछले कई सालों से उनके साथ डेट कर रही थीं और अचानक शादी कर सभी को चौका दिया। प्रीति का अफेयर गुडइनफ से पहले मशहूर उद्योगपति नेस वाडिया के साथ, लेकिन अचानक ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ये कपल हो गया।
संजय दत्त की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। संजय ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी। पहली पत्नी की मौत के बाद संजय ने दूसरी शादी रिया पल्लै से की, लेकिनयह शादी कामयाब नहीं हो सकी। इसके बाद 2008 में संजय ने 48 साल की उम्र में तीसरी शादी मान्यता से की। मान्या और संजय के दो जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा है।
जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल संग 2014 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी के समय जॉन की की उम्र 41 साल थी। प्रिया से शादी से पहले जॉन काफी लंबे समय तक बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में रहे थे।
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल अर्मिला मातोंडकर ने 41 की उम्र में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं।