1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai was not the first choice for salman khan film hum dil de chuke sanam
Written By
Last Updated: शनिवार, 14 नवंबर 2020 (17:26 IST)

ऐश्वर्या राय से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी 'हम दिल दे चुके सनम'

निर्देशक संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाना जाता है। उनके निर्देशन में बनी 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को आज भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

 
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी की भूमिका को बेहद खूबसूरती से निभाया था। लेकिन मेकर्स फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान को कास्ट करना चाहते थे। करीना खुद भी इस बात का एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं। 
 
करीना कपूर ने बताया था कि उन्हें 1999 में भंसाली ने अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ऑफर की थी। करीना का कहना है कि उस समय वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थीं। इसलिए उन्होंने भंसाली के इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
 
करीना अपने इंटरव्यू में बता चुकी है कि वह भंसाली की एक अन्य फिल्म का ऑफर स्वीकार नहीं कर पाई। करीना को 2015 में आई भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी ऑफर हुई थी, लेकिन उस समय भी वह इस फिल्म को स्वीकार नहीं कर पाई।
 
गौरतलब है कि करीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन ने अपना करियर शुरू किया था। उनकी इस फिल्म को काफी सराहा गया था।