भाई की शादी में कंगना रनौट ने पहना लाखों का लहंगा, तैयार करने में लगा इतना वक्त
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपने भाई की शादी में बिजी हैं। बीते दिन कंगना ने भाई अक्षत और ऋतु शादी के बंधन में बंध गए। इस फंक्शन का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में संपन्न किया गया। शादी को राजस्थानी थीम दी गई थी।
इस दौरान सभी की नजरें कंगना रनौट पर टिकी रह गई। उन्होंने इस खास मौके पर अनुराधा वकील द्वारा डिजाइन किया गया शानदार गुजराती बांधनी लहंगा पहना था। कंगना ने बैंगनी और नीले रंग का लहंगा पहना था। जिस पर गोल्डन धागे और सितारों की कारीगरी की गई है।
इस लहंगे में कंगना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस लुक में फैंस कंगना की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अब कंगना ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि इस लहंगे को तैयार करने में पूरे 14 महीनों का वक्त लगा है।
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, जो लोग मेरे लहंगे के बारे में पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं यह गुजराती बांधनी लहंगा हैं। जिसे बनाने में लगभग 14 महीनों का वक्त लगा। एक जबरदस्त कला, जिसका समर्थन करने में मैं सक्षम हूं। डिजाइनर अनुराधा वकील ने इस सपने को साकार किया और मेरे दोस्त सब्यासाची ने मेरे लिए ज्वैलरी डिजाइन की।
वीडियो में कंगना रनौट का लुक और उनका अंदाज दोनों ही तारीफ के लायक लग रहा है। खबरों के अनुसार कंगना के इस लहंगे की कीमत करीब 16 लाख रुपए हैं। जबकि उन्होंने अपनी ज्वेलरी पर लगभग 45 लाख खर्च किए हैं।