• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sherlyn Chopra all set to record her next single
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2023 (12:16 IST)

शर्लिन चोपड़ा अपना अगला सिंगल रिकॉर्ड करने के लिए पूरी तरह तैयार, दिखेगा एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार

शर्लिन चोपड़ा अपना अगला सिंगल रिकॉर्ड करने के लिए पूरी तरह तैयार, दिखेगा एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार | Sherlyn Chopra all set to record her next single
Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यह एक ऐसी अभिनेत्री है जो काफी ईमानदार है और वो लोगों के मुंह पर सच्चाई पेश करने से कभी नहीं कतराती। और वह जो कहती है वह करके दिखती है। अपने काम और प्रोजेक्ट्स के अलावा, वह हाल ही में आदिल खान-राखी सावंत विवाद को लेकर भी सुर्खियों में थीं। 
 
वहीं अब शर्लिन चोपड़ा अपना अगला गाना रिलीज करने के लिए तैयार है। यह एक कर्मशीयल क्लब सॉन्ग है। नेटिज़न्स को शर्लिन के गानों में 'बेयर इट ऑल' यानि की सब कुछ खुल के बाता देने वाला रवैया पसंद है, यही वजह है कि इस हॉट अभिनेत्री ने अपने 'असलियत' को व्यक्त करने के लिए एक और सिंगल लाने का फैसला किया है। 
 
जब शर्लिन से उनके आने वाले गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की, एक जबरजस्त अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि मैं आपसे वादा करती हूं कि इससे कुछ भी कम नहीं होगा। सॉन्ग और म्यूजिक वीडियो शूट के अनुभव हमेशा विशेष होते हैं और मुझे यह पसंद है। 
 
उन्होंने कहा, एक कलाकार के रूप में, सेट पर रहना मेरा सबसे अद्भुत और पसंदीदा एहसास है। ईमानदारी से कहूं तो कलाकार के रूप में हम इसी के लिए जीते हैं। यह गाना असाधारण रूप से मनोरंजक होने वाला है और आप मेरा एक ऐसा शानदार उग्र और कामुक अवतार देखेंगे जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
 
शर्लिन चोपड़ा वर्तमान में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए दो बैक टू बैक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। इसके अलावा ये अभिनेत्री आए दिन अपने प्रशंशकों को अपने नए नए फ़ोटोज़ और वीडियो से लुभाती रहती है। उनके आगे आने वाले प्रोजेक्ट की घोषणा आदर्श समयसीमा के अनुसार जल्द ही होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आधी रात को पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, करीब 3 घंटे तक हुई पूछताछ