गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starrer tiger 3 sets record with most number of action sequences in yrf spy universe
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2023 (11:18 IST)

सलमान खान की 'टाइगर 3' ने रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, फिल्म में होंगे सबसे ज्यादा एक्शन सीक्वेंस

सलमान खान की 'टाइगर 3' ने रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, फिल्म में होंगे सबसे ज्यादा एक्शन सीक्वेंस | salman khan starrer tiger 3 sets record with most number of action sequences in yrf spy universe
Tiger 3 record: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में विलेन बनकर इमरान हाशमी भी धमाका करने वाले है। वहीं अब इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना दिया है।
 
'टाइगर 3' ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में सबसे अधिक एक्शन सीन का दावा करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। निर्देशक मनीष शर्मा ने खुलासा किया, सलमान और कैटरीना टाइगर और जोया हैं - भारत की सबसे बड़ी एक्शन जोड़ी - लेकिन यह सिर्फ एक्शन के लिए नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, ये उनकी कहानी है। वे हमेशा एक साथ संघर्ष में रहे हैं, जैसे-जैसे दांव बढ़े हैं, उनका रिश्ता भी बढ़ा है। और अब दांव और भी बड़ा है- इसलिए एक्शन भी उसी के अनुरूप होनी चाहिए। टाइगर 3 में एक्शन सीक्वेंस हमारे समय की बड़ी हॉलीवुड एक्शन फिल्मों के बराबर हैं।
 
मनीष शर्मा ने कहा, 'इस फिल्म में हमारी जोड़ी बड़े खतरे से सामना कर रही है इसी के कारण निरंतर गति है, और यह केवल एक्शन को बढ़ाती है। हमारे पास 12 अद्भुत एक्शन सीक्वेंस हैं जिनमें से हर एक आपको अपनी सीट से बांधे रखेगा। और आईमैक्स पर वे बिल्कुल विश्व स्तरीय दिखते हैं - मैं चाहता हूं कि हमारे प्रशंसक अपने नायकों को वैश्विक दर्शकों के सामने खड़े दृश्यों में देखकर गर्व महसूस करें।
 
उन्होंने कहा, हमने यह फिल्म और इसके सीक्वेंस इसलिए बनाए ताकि जब आप हॉल में जाएं तो गति और तनाव एक अद्भुत चरमोत्कर्ष तक बढ़ता रहे। मैं टाइगर और जोया के प्रशंसकों के साथ सिनेमाघरों में फिल्म का अनुभव लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
 
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के दो सबसे बड़े मेगास्टार, सलमान खान और कैटरीना कैफ, टाइगर 3 में सुपर जासूस टाइगर और जोया के रूप में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाएं दोहरा रहे हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, 'टाइगर 3' इस दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'एस्पिरेंट्स S2' में धैर्या का किरदार निभाना मेरी किस्मत थी : नमिता दुबे