गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan books entire theater to watch vikrant massey film 12th fail
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2023 (11:39 IST)

विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' देखने के लिए फैन ने किया पूरा थिएटर बुक! एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए भेजा प्यार

विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' देखने के लिए फैन ने किया पूरा थिएटर बुक! एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए भेजा प्यार | fan books entire theater to watch vikrant massey film 12th fail
Film 12th fail: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' 27 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्रांत मैसी स्टारर और मेधा शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अपनी असाधारण कहानी, मुख्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों से बहुत प्यार और तारीफें मिल रही है। 
 
फिल्म को हर तरफ से मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने उसे बॉक्स ऑफिस नंबरों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने में मदद किया है। सुपर टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी ने पर्दे पर हमेशा अपनी एक्टिंग सर्किल से लोगों को इम्प्रेस किया है। इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है। 
 
विक्रांत को फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए दर्शकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है, इतना ही नहीं एक्टर ने अपने फैंस की बीच दीवानगी का आलम तक देखा जब एक फैन ने उनकी फिल्म '12वीं फेल' को देखने के लिए पूरे थिएटर को बुक कर लिया।
 
फैंस का इतना जबरदस्त प्यार देखकर बेहद खुश विक्रांत खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया। जैसे ही विक्रांत ने वीडियो शेयर किया जिसमें फैन उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आए। उन्होंने लिखा- शब्द नहीं है मेरे पास, सचमुच मेरे पास शब्द नहीं हैं। ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।
 
वहीं, एक्टर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, विक्रांत जल्द ही हसीन दिलरुबा की दूसरी इन्सटॉलमेंट में नज़ए आने वाले हैं। इसके अलावा वह सेक्टर 36 और निरंजन अयंगर के निर्देशन में बनी पहली रोमांटिक लव स्टोरी में राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' का दिल छू लेने वाला गाना रिलीज, एआर रहमान ने किया कंपोज