• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill will romance with jassie gill in kabhi eid kabhi diwali
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (11:00 IST)

'कभी ईद कभी दिवाली' में इस पंजाबी एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी शहनाज गिल

'कभी ईद कभी दिवाली' में इस पंजाबी एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी शहनाज गिल | shehnaaz gill will romance with jassie gill in kabhi eid kabhi diwali
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि शूटिंग शुरू होते ही आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया। इसके बाद यह भी खबरें आने ‍लगी की शहनाज गिल भी इस फिल्म को छोड़ने का मन बना रही हैं।

 
इस खबर ने शहनाज के फैंस को काफी निराश कर दिया। लेकिन अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार शहनाज ‍गिल फिल्म का हिस्सा रहेंगी। वह फिल्म में पंजाबी एक्टर और सिंगर जस्सी गिल संग रोमांस करती दिखेंगी। फिल्म में दोनों की क्यूट लव स्टोरी दिखाई देखी।
 
यह भी खबरें आ रही है कि डांस राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा है। वह मालविका शर्मा संग रोमांस करते दिखेंगे। वहीं 'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
 
सलमान खान पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू चुके हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक भी दिखाया था। वहीं, पूजा हेगड़े भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बता चुकी है कि सलमान खान के साथ फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नई फिल्मों का कोई असर नहीं, 100 करोड़ क्लब में आज हो जाएगी शामिल