मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mika singh swayamvar show mika di vohti promo video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (17:45 IST)

मीका सिंह के स्वयंवर से पहले बैचलर्स पार्टी होस्ट करेंगे कपिल शर्मा, सोशल मीडिया पर छाया 'मीका दी वोटी'

Mika Singh
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह जल्द ही नेशनल टीवी पर स्वयंवर रचाने जा रहे हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं, अब शो का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें वह दूल्हा बनकर अपनी दुल्हन तलाशते नजर आ रहे हैं। स्टार भारत के शो 'मीका दी वोटी' में मीका सिंह का स्वयंवर रचाया जाने वाला है। 
 
 
प्रोमो की बात करें तो वीडियो में मीका सिंह अकेलेपन से परेशान होकर घोड़ी चढ़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'मीका दी वोटी' के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है, जिसकी आखिरी तारीख 8 मई तय की गई है। फैंस इस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
 
द स्कूल ट्रोल्स नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एप कू पर मीम्स शेयर कर लिखा कि बधाई हो मीका पाजी
 
इस्टेलर इंस्ट्रा नाम के यूजर ने लिखा कि जिंदगी हो तो इनके जैसी।
 
सिंगल्स सोसायटी नाम के यूजर ने स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर मीम्स शेयर कर लिखा कि कब करोगे यार मीका पाजी
ये भी पढ़ें
केजीएफ 2 अभी भी जमी है सिनेमाघरों में, 6ठे सप्ताह में किया इतना कलेक्शन