सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shama sikander looks hot in black and white dress
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (17:19 IST)

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में शमा सिकंदर ने लगाया हॉटनेस का तड़का

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में शमा सिकंदर ने लगाया हॉटनेस का तड़का | shama sikander looks hot in black and white dress
Shama Sikander Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने हॉट एंड सिजलिंग फोटो से इंटरनेट पर अक्सर तहलका मचा देती हैं। शमा सिकंदर, जो अपने आकर्षक अभिनय के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने एक बार फिर मीडिया और अपने प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। 
 
इस बार शमा सिकंदर की सिर्फ एक्टिंग स्किल्स ही नहीं बल्कि उनका बेदाग फैशन सेंस भी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में, शमा सिकंदर ने एक शानदार ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट की, जो उनके आत्मविश्वास और लालित्य को दर्शाती है।
 
शमा सिकंदर के ड्रेसिंग सेंस में कोई कमी नहीं थी। वह उस ड्रेस में शानदार लग रही थीं, जो उनके फिगर को बेहद सुंदरता से परिलक्षित कर रही थी। ड्रेस पर ध्यान रखते हुए शमा सिकंदर ने न्यूनतम एक्सेसरीज और स्टाइलिंग का चुनाव किया। 
 
उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत ब्लैक हील्स के साथ कम्प्लीट किया, जो ड्रेस को पूरी तरह से मेल खा रहा था। उनके बाल लूज वेव्स में सजाए गए थे, जो उनके कंधों पर सहजता से ढल रहे थे। कम से कम मेकअप उनके फीचर्स के अनुकूल था, जिससे उसकी प्राकृतिक सुंदरता निखर उठती थी।
 
शमा सिकंदर के अपीयरेंस को जो चीज अलग करती है वो सिर्फ उनका ड्रेसिंग सेंस नहीं है बल्कि जिस तरह से बेहद शालीनता के साथ वो इसे अपनाती हैं वह भी है। 
 
उनका कैप्शन, 'सेक्सी, शरीर के विषय में नहीं बल्कि आत्मविश्वास वाली महिला के विषय में है... जो दूसरों के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, जो उन्हें अपनी विशिष्टता को अपनाने और अपनी त्वचा में आत्मविश्वास रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।'
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया की 'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज