शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan will shoot action film with siddharth anand before rajkumar hirani film
Written By

राजकुमार हिरानी नहीं सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से पर्दे पर वापसी करेंगे शाहरुख खान!

Rajkumar Hirani
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' के बाद से किसी‍ फिल्म में नजर नहीं आए हैं। शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पिछले काफी समय से यह केवल अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी होगी। अभी तक इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

 
बीते दिनों खबरें आ रही थी कि शाहरुख राजकुमार हीरानी की फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। लेकिन अब खबर है कि शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म से पहले सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-ड्रामा फिल्म से अपनी वापसी करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म की शूटिंग कनाडा में करना चाहते थे लेकिन मौजूदा वैश्विक संकट कोरोना वायरस के चलते उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया। इसी बीच शाहरुख ने यह फैसला लिया कि वह सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-ड्रामा फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करेंगे।
 
सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म 'वॉर' सुपरहिट रही थी। माना जा रहा है कि इस फिल्म की घोषणा 27 सितंबर को यश चोपड़ा के बर्थडे पर की जाएगी और अक्टूबर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे को हुआ कोरोना, घर पर ही किए गए क्वारंटाइन