बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan covid test come out negative actor reveals truth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (17:34 IST)

क्या अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव? ट्वीट कर बिग बी ने बताया सच

क्या अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव? ट्वीट कर बिग बी ने बताया सच - amitabh bachchan covid test come out negative actor reveals truth
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जबसे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, फैंस के बीच दुआओं का सिलसिला जारी है। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी की जांच कर रही है। हाल ही में खबरें आई की अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।

 
अब इन खबरों की सच्चाई खुद बिग बी ने बताई है। अमिताभ ने ट्वीट कर इन खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल की खबर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और एक गैर-जिम्मेदार झूठ है।'
 
बता दें कि बिग बी और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे बच्चन परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें जया बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
 
अमिताभ और अभिषेक को इलाज के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ऐश्वर्या में कुछ लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद मां-बेटी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 
 
ये भी पढ़ें
फैन ने कहा ‘COVID-19 Vaccine बनाने का जिम्मा सोनू सूद को दो’, तो एक्टर ने हाथ जोड़ते हुए कहा- इतनी बड़ी जिम्मेदारी ...