गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan will be a part of alia priyanka katrinas film jee le zara
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (12:14 IST)

प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म 'जी ले जरा' में हुई शाहरुख खान की एंट्री, करेंगे कैमियो!

प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म 'जी ले जरा' में हुई शाहरुख खान की एंट्री, करेंगे कैमियो! | shahrukh khan will be a part of alia priyanka katrinas film jee le zara
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी। 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के बाद फरहान की यह फिल्म भी एक रोड ट्रिप पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट जोया अख्तर ने रीमा कागती के साथ मिलकर लिखी है और इस प्रोड्यूस भी कर रही हैं। 

 
कैटरीना, आलिया और प्रियंका की डेट मैच न होने के कारण इस फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। लेकिन फरहान अख्तर ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्होंने 'जी ले जरा' के लिए शूटिंग लोकेशन की तलाश करना शुरू कर दी है। वहीं अब इस फिल्म से एक और बड़ी खबर सामने आई है। 
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'जी ले जरा' में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका कैमियो होगा। हालां‍कि अभी उनके किरदार के बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। फिल्म की तीनों ही लीड एक्ट्रेस शाहरुख के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शातिर बच्चे का शरारती जोक : मैडम जी, मेरी कॉपी नहीं मिली..