गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anshula kapoor makes her relationship with rohan thakkar insta offical
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (15:22 IST)

अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर संग इंस्टा ऑफिशियल किया रिश्ता! शेयर की रोमांटिक तस्वीर

अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर संग इंस्टा ऑफिशियल किया रिश्ता! शेयर की रोमांटिक तस्वीर | anshula kapoor makes her relationship with rohan thakkar insta offical
फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भले ही मनोरंजन जगत से दूर हो, लेकिन वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अंशुला अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती हैं। अंशुला बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अंशुला का नाम स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर के साथ जुड़ रहा है। बीते दिनों अंशुला ने रोहन संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें वायरल होने लगी।

 
अब अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपना रिश्ता ऑशियल कर दिया है। अंशुला ने रोहन ठक्कर संग स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हुए तस्वीर शेयर की है।
 
इस तस्वीर में अंशुला और रोहन एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर किसी वेकेशन के दौरान की है। इस तस्वीर के साथ अंशुला ने कैप्शन में लिखा, '366' इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर के दिल का इमोजी भी पोस्ट किया है। फैंस और सेलेब्स इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
बता दें कि अंशुला कपूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं। अंशुला अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं रोहन ठक्कर युवा फिल्ममेकर हैं। उन्होंने कुछ क्रॉस लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए बतौर स्क्रीनराइटर काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' की शूटिंग हुई पूरी, सोहा अली खान भी फिल्म में आएंगी नजर