मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan receives death threat mumbai police registered fir
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (13:57 IST)

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने रायपुर से किया आरोपी को गिरफ्तार

Shahrukh Khan gets death threat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। शाहरुख खान की टीम ने मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। 
 
बताया जा रहा है कि जिस नंबर से धमकीभरा कॉल किया गया था, पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है जो रायपुर का निकला। यह नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस की एक टीम रायपुर रवाना हो गई। 
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाता चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपए दें नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। 

ताजा खबरों के अनुसार शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया हैै। फैजान गोवा का रहने वाला बताया जा रहा हैै।
 
बता दें कि शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस बार शाहरुख फैंस का अभिवादन करने बालकनी में नहीं आए थे। वहीं सुरक्षा कारणों से पुलिस ने भी फैंस की भीड़ को मन्नत से एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया था। हालांकि शाम को शाहरुख ने एक इवेंट में अपने फैंस संग मुलाकात की थी। 
ये भी पढ़ें
कमल हासन के फैंस को मिला तोहफा, ठग लाइफ के टीजर के साथ मेकर्स ने किया रिलीज डेट का खुलासा