रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey reveals getting death threats for working in film the sabarmati report
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (11:50 IST)

द साबरमती रिपोर्ट को लेकर विक्रांत मैसी को मिल रहीं धमकियां, गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

vikrant massey reveals getting death threats for working in film the sabarmati report - vikrant massey reveals getting death threats for working in film the sabarmati report
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड की सच्चाई दिखाई जाएगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 
 
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में होंगे और उन्हें रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना कंपनी देती दिखाई देंगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया उन्हें काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। यह धमकियां उन्हें द साबरमती रिपोर्ट के लिए दी जा रही है। 
 
विक्रांत मैसी ने कहा, ये बात मुझसे अब तक किसी ने नहीं पूछा, इसलिए मैंने इस बारे में बताया नहीं है। मुझे धमकियां आई हैं और आ रही हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि हम कलाकार हैं, कहानियां बुनते हैं। लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता। 
 
एक्टर ने कहा, मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित है। बदकिस्मती से आप सब ने ये फिल्म अब तक देखी नहीं है। इसलिए आपको पहले से ही कोई नजरिया नहीं बनाना चाहिए। मैं इन धमकियों से डील कर रहा हूं और हमारी टीम भी मिलकर इससे डील कर रही है।
 
बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट दो बार पोस्टपोन होने के बाद पर्दे पर आ रही है। शोभा कपूर और एकता कूपर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 18 : इस हफ्ते सलमान खान नहीं लगाएंगे कंटेस्टेंट की क्लास, ये सेलेब्स करेंगे वीकेंड का वार होस्ट