रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Allu Arjun starrer Pushpa 2 The Rule made a record by selling more than 15 thousand tickets in America
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2024 (16:08 IST)

रिलीज से पहले ही पुष्षा 2 : द रूल की आंधी, अमेरिका में बनाया यह रिकॉर्ड

Allu Arjun starrer Pushpa 2 The Rule made a record by selling more than 15 thousand tickets in America - Allu Arjun starrer Pushpa 2 The Rule made a record by selling more than 15 thousand tickets in America
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'पुष्पा 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। ऐसे में यह रिलीज से पहले ही भारत के साथ-साथ विदेश में भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
 
वहीं अब 'पुष्पा 2 : द रूल' फास्टेस्ट इंडियन फिल्म बन गई है, जो यूनाइटेड स्टेट में 15000 से ज्यादा टिकट्स बेच चुकी है। वर्ष 2021 की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा : द राइज0 का मच अवेटेड सीक्वल दुनिया भर में फैंस के बीच बहुत एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है। इसका प्रीमियर 04 दिसंबर को होने वाला है और वर्ल्डवाइड रिलीज 5 दिसंबर होगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

मेकर्स ने घोषणा के साथ एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, एक-एक करके रिकॉर्ड तोड़ते हुए। पुष्पा 2 द रूल बनी अमेरिका में सबसे तेजी से 15 हजार से ज्यादा टिकट बेचने वाली भारतीय फिल्म। यूएसए प्रीमियर 4 दिसंबर को, 5 दिसंबर, 2024 को वर्ल्ड वाइड होगा ग्रैंड रिलीज़।
 
फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसे मैश्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज़ का म्यूजिक है।
ये भी पढ़ें
विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज होगी वीर जारा