सिंघम अगेन वर्सेस भूल भुलैया 3: अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर
दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच मुकाबला था। लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की तीसरी कड़ी एक ही दिन रिलीज हुई। सिंघम अगेन में जहां अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की फौज है तो भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी थी।
सिंघम अगेन बनाम भूल भूलैया 3
बॉक्स ऑफिस पर पहले चार दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो सिंघम अगेन आगे रही। इसने चार दिनों में 144.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो भूल भुलैया 3 ने 128 करोड़ रुपये जुटाए। दोनों फिल्मों के बीच महज 16 करोड़ रुपये का अंतर रहा। चौथे दिन दोनों फिल्मों में सिर्फ 1.40 करोड़ रुपये का अंतर रहा। हो सकता है कि आगामी कुछ दिनों में भूल भुलैया 3 आगे निकल जाए। निश्चित रूप से सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 कड़ी टक्कर दे रही है।
सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 नवंबर को रिलीज हुई सिंघम अगेन ने पहले दिन धमाकेदार 43.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन 36.80 करोड़ रुपये और चौथे दिन 19.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 144.20 करोड़ रुपये रहा।
महाराष्ट्र-गुजरात में बेहतर प्रदर्शन
सिंघम अगेन का प्रदर्शन महाराष्ट्र और गुजरात में बेहतरीन रहा। सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म के कलेक्शन शानदार रहे हैं। चूंकि अगले कुछ सप्ताह तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं है, लिहाजा सिंघम अगेन के लिए मौका है। फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन फिल्म के बजट और स्टारकास्ट को देखते हुए फिल्म को कम से कम 350 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन तो करना ही चाहिए।
रोहित शेट्टी की सौ करोड़ क्लब में 10वीं फिल्म
सिंघम अगेन के रूप में रोहित शेट्टी की सौ करोड़ क्लब में 10वीं एंट्री हुई है। साथ ही अजय देवगन के साथ उनका कॉम्बिनेशन दर्शकों को आकर्षित करता रहा है।