रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhool bhulaiyaa 3 check out box office collection of kartik aaryan starrer
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (17:15 IST)

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर किया सिंघम अगेन का जोरदार मुकाबला

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर किया सिंघम अगेन का जोरदार मुकाबला - bhool bhulaiyaa 3 check out box office collection of kartik aaryan starrer
दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई। एक तरफ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की फौज थी तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन लोकप्रिय फ्रेंचाइज पर सवार थे। 
 
ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि सिंघम अगेन के तूफान के आगे भूल भुलैया 3 को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल आ सकती है, लेकिन इस मूवी ने जबरदस्त मुकाबला किया और थोड़ा सा ही पीछे रही। 
 
कम स्क्रीन, सिंघम अगेन से मुकाबला होने के बावजूद भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। 1 नवंबर को रिलीज इस फिल्म ने पहले ही दिन 36.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सफलता का परचम लहरा दिया। कार्तिक आर्यन की किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतना कलेक्शन नहीं किया। 

 
2 नवंबर शनिवार को कलेक्शन में इजाफा हुआ और ये 38.40 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। रविवार को फिल्म ने 35.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दिवाली वीकेंड के बाद सोमवार को वर्किंग डे था, लेकिन फिल्म के कलेक्शन 17.80 करोड़ रुपये रहे, जो कि बेहतरीन माने जाएंगे। 
 
रिलीज के बाद पहले चार दिनों में भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस कुल 128 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मुंबई, दिल्ली, बंगाल और मध्य प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। 
 
अगले कुछ सप्ताह तक कोई बड़ी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हो रही है, लिहाजा माना जा सकता है कि यह फिल्म आराम से 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी और कार्तिक आर्यन की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी। 
 
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इसके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। 
ये भी पढ़ें
सिंघम अगेन वर्सेस भूल भुलैया 3: अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर