लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान के करीबी दोस्त का निधन, एक्टर बोले- मुझे बहुत याद आओगे...
लॉकडाउन के बीच फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब शाहरुख खान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शाहरुख खान के खास दोस्त और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक सदस्य की मौत हो गई है।
शाहरुख खान के दोस्त का नाम अभिजीत था और वो उनके काफी ज्यादा करीब थे। अभिजीत के निधन से शाहरुख को बड़ा झटका लगा है। रेड चिलीज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अभिजीत को श्रद्धांजलि दी गई गई है।
The loss of one of the first team members of the Red Chillies family, Abhijeet, leaves an irreplaceable void in our hearts. We will miss him and his reassuring presence around us. May his soul rest in peace. Our sincere condolences to his family and friends. pic.twitter.com/XPeWyESFyA
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) May 15, 2020
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'रेड चिलीज परिवार के पहले टीम के सदस्यों में से एक अभिजीत के निधन ने हमारे दिलों में गहरा शोक दिया है। हम उनके और उनके आस-पास होने की मौजूदगी को याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।'
We all started the journey of making films with Dreamz Unlimited. Abhijeet was my most resilient & solid ally. V did some good, some wrong but always believed v will sail through because strong team members like him were there to look after the rest of us. Will miss u my friend. https://t.co/ZpXMr1NWlz
शाहरुख खान ने भी अभिजीत के जान का दुख व्यक्त किया है और एक ट्वीट करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, 'हमने मिलकर ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने की यात्रा शुरु की थी। अभिजीत हमारा खास पार्टनर था। कभी हम कुछ अच्छा करते थे तो कभी गलत हो जाता था। लेकिन हमेशा माना गया कि हम उसके माध्यम से आगे बढ़ेंगे क्योंकि उसके जैसे मजबूत टीम के सदस्य हममें से बाकी लोगों की देखभाल करने के लिए थे। तुम मुझे बहुत याद आओगे दोस्त।'
शाहरुख खान का ट्वीट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान अभिजीत की मौत से काफी ज्यादा दुखी है।